नेपाल के गंडकी नदी की शिला पहुंची अयोध्या, थोड़ी देर में रामसेवकपुरम पहुंचेगी शिला यात्रा, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय सहित सैकड़ों की संख्या में नयाघाट साकेत पेट्रोल पम्प पर करेंगे स्वागत
नेपाल के जनकपुर से लाई जा रही शालिग्राम शिला देर शाम पहुंची अयोध्या। शालिग्राम यात्रा के स्वागत अयोध्या की सीमा में हुआ प्रवेश,स्थान स्थान पर हुआ भव्य स्वागत.
बताया गया शालिग्राम शिला को रामसेवकपुरम स्थित कार्यशाला में रखा जाएगा। २ फरवरी की सुबह संत-धर्माचार्य शिला का पूजन करेंगे।यह शिला करोड़ों साल पुरानी है। शिलायात्रा जहां-जहां से गुजर रही है उसका भव्य स्वागत हो रहा है।