वाराणसीः दसवी मोहर्रम को शिवाला में दूल्हे का जुलूस इमाम बाड़ा नाल कासिम शिवाला से मध्यरात्रि को निकला, भदैनी, अस्सी दुर्गाकुंड, गौरीगंज, रेवडी तलाब, नई सड़क, पान दरीबा, औरंगाबाद, लल्लापुरा, फातमान, सोनारपुरा होते हुए, शिवाला घाट पर पानी में ठंडा किया जाएगा.
इस दौरान या हुसैन की गगनभेदी आवाज लगाते हुए अजादार उसके पीछे नंगे पांव दौड़ते-भागते चल रहे थे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार