Varanasi : धर्म नगरी अयोध्या की रहने वाली शिवानी मिश्रा ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की इतना ही नहीं शिवानी मिश्रा ने यूजीसी नेट जेआरएफ में 77 रैंक लाकर सफलता हासिल कर अपने परिवार का बल्कि अयोध्या जनपद का नाम भी रोशन किया राम नगरी अयोध्या की तिलक नगर जनौरा की निवासी शिवानी मिश्रा ने अपने प्रयास से सफलता प्राप्त की.
उनकी इस सफलता के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा वही सफल प्रतियोगी शिवानी मिश्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों और अपनी मेहनत को दिया है वहीं एक तरफ इनरव्हील की टीम द्वारा शिवानी मिश्रा को तिलक लगाकर एवं एक स्मृति चिन्ह देकर इनरव्हील की टीम ने शिवानी मिश्रा को सम्मानित किया.
इनरव्हील की प्रेसिडेंट रत्ना जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिवानी मिश्रा ने अयोध्या जिले के नाम के साथ साथ कॉलोनी वासियों का मान बढ़ाया है शिवानी मिश्रा जल्द ही ऐम्स ज्वाइन करने जा रही हैं इनर व्हील की टीम में मुख्य रूप से श्यामा शर्मा रत्ना जायसवाल प्रतिमा,मीनू, मुकेश,साधना एवं सुशीला शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।