Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः थाना खंदौली क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी शिवकुमार ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को 3:00 से 4:00 बजे पहुंच चूका है राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 

थाना खंदौली के गांव मदनपुर निवासी शिव कुमार 30 वर्ष वर्तमान में हंड़बाड़ा में 21 वी आर आर बटालियन दो साल से पोस्टिंग थे. पूर्व फौजी रामरतन को फोन पर सूचना मिली कि शिवकुमार की ड्यूटी के दौरान  गोली लगी है. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है. मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. 

वहीं, आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है,  जानकारी के अनुसार 6 वर्ष पूर्व हुई थी शादी खंदौली के गांव मदनपुर निवासी रतन सिंह के 3 पुत्र हैं.  जिनमें बड़े विनोद (किसान) है दूसरे शिवकुमार जो सेना में  है. सबसे छोटा भाई धीरज उर्फ भोले( किसान) और चार बहने जिनकी शादी हो गयी है. शिव कुमार की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी. उनके पास दो बेटी अनुष्का  चार वर्ष , यासू तीन वर्ष और एक 3 माह का कृष्ना  बेटा है.


खंदौली शिवकुमार 2016 में पठानकोट से फर्स्ट गार्ड  बटालियन में भर्ती हुए थे. पहली बार शिव कुमार की पोस्टिंग पटियाला में हुई थी उसके बाद इसकी 21वी बटालियन  आरआर में 2 साल से श्रीनगर से 350 किलोमीटर दूर पिंडवाड़ा में पोस्टिंग थे हंड़बाड़ा में ड्यूटी करते समय गोली लगने से शिवकुमार की मौत हो गई.

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: