अयोध्याः जनपद बस्ती के राजस्व गांव महादेवा के श्री नकटेंस्वर नाथ धाम पर हुआ अद्भुत चमत्कार भगवान शिव की शिवलिंग रातों-रात जमीन के ऊपर आ गई और शिवलिंग के निचे से हजारों साल पुराने पत्थर और 1940 के तांबे के सिक्के भी मिले हैं आपको बताते चलें कि अयोध्या धाम और मखौड़ा धाम के बीच में मनोरमा नदी के तट पर स्थित है यह मंदिर जिसकी मानता यह है कि जो भगवान शिव के शिवलिंग पर पर जल अर्पित करता है उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
मंदिर के संरक्षक से बातचीत करने पर बताया कि यह मंदिर ब्रिटिश के जमाने की है जिसमें लखोरी ईट लगी हुई है मंदिर की दिवाली पत्थर से निर्मित है जिन पर ग्रैंडर का भी कोई असर नहीं पड़ता है इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक मंगल प्रसाद गुप्ता नें बताया की यह मंदिर सैकड़ो वर्ष पुरानी है जिसके बारे में अभीतक आसपास की जनता को भी नहीं पता है मंदिर कब की बनी है.
वहीं, स्थानीय विधायक मन्दिर निर्माण के लिए पांच लाख रूपए आर्थिक मद्त करने का अस्वसन दिया है. इस मौके पर ट्रष्ट के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष सतेन्द्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष रामतेज प्रजापति महासचिव दीपक यादव, राजू यादव, बिहारी लाल प्रजापति, दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.