Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया। बार एसोसिएशन चकिया के अध्यक्ष तथा महामंत्री पद का चुनाव आज वृहस्पतिवार को गहमागहमी के बीच हुआ। कड़े मुकाबले में अध्यक्ष पद के लिए शिवपूजन सिंह  ने 110 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। वहीं  रविंद्र कुमार ने 115 मत पाकर महामंत्री पद पर कब्जा किया। मुख्य चुनाव अधिकारी जंग बहादुर सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी बृजराज सिंह एडवोकेट की देख-रेख में बार का चुनाव संपन्न हुआ।


अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिए वृहस्पतिवार की सुबह से ही गहमागहमी रही। समर्थक अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सुबह से ही जम गए थे। उनके पक्ष नारेबाजी और वोट मांगने के लिए दिनभर जूझते रहे। सुबह साढ़े दस बजे मतदान शुरू हुआ और 3 बजकर 30 मिनट तक मतदान हुआ। जिसमें कुल 230 अधिवक्ता मतदाताओं में से 223 ने अपने मत का प्रयोग किया। तो एक वोट कैंसिल माना गया ।मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर शिवपूजन सिंह पटेल और महामंत्री पद पर रविन्द्र कुमार पाण्डेय को विजेता घोषित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे।जिसमे शिवपूजन सिंह और नारायणदास बीच सीधी टक्कर थी। इसमें  शिवपूजन सिंह 110 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नारायणदास को एक मतों से पराजित किया। रामराज को 03 वोट मिले। 

 

महामंत्री पद के लिए भी तीन प्रत्याशी मैदान में थे रविंद्र कुमार पाण्डेय 115 मत पाकर महामंत्री बने वही निकटतम प्रत्याशी लाल प्रताप सिंह को 85 मत मिले तो  अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को 21 मत पर  ही संतोष करना पड़ा ।मुख्य चुनाव अधिकारी जंग बहादुर सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी बृजराज सिंह एडवोकेट की देख-रेख में बार का चुनाव संपन्न हुआ।

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: