Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

म.प्र/बैढ़नः नगर निकाय चुनाव में हॉट सीट बनी सिंगरौली नगर निगम  पर कब्जा जमाने के लिए सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सूबे के सीएम व पूर्व सीएम तक सारे हथकंडे अपनाने के लिए सिंगरौली नगर निकाय चुनाव में पहुँच चुके है. सभी लोग सिंगरौली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विकास की गंगा बहाने का आश्वासन दिया, लेकिन नगर निगम के मतदाता मौन साधे है और आम मतदाता अपने पत्ते किसी के पक्ष में नही खोल रहे है. इसलिए सभी दलों के प्रत्याशियों में उफापोह की स्थिति बनी हुई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली नगर निगम चुनाव में अपने अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया और आम मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी विश्वकर्मा व सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली के विकास के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और आने वाले दिनों में सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज खोलने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही यहां के युवाओ को सिंगरौली में ही माइनिंग कोर्स का दाखिला मिल सकेगा.

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोरवा स्थित हैलीपैड पर उतरने के बाद  सिंगरौली भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा के पक्ष में रोड शो शुरू किया और सड़क मार्ग से राम लीला मैदान में पहुच कर चुनावी जन सभा को संबोधित किया।

 

जनसभा को सांसद रीती पाठक,  विधायक राम लल्लू वैश्य, सुभाष राम चरित्र वर्मा,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेव सिंह, भाजपा संघठन महामंत्री राजेश पांडेय, अमर सिंह, सिंगरौली जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल  रावेन्द्र देव पाण्डेय अरुण देव पाण्डेय सुधीर शर्मा संजीव अग्रवाल ने  मेयर प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को जीताने की अपील करने के साथ नगर निगम में विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया। चुनावी रैली में उमड़ी जन सैलाब ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन जमकर नारेबाजी की.

मध्यप्रदेश सिंगरौली से आर के शर्मा की रिपोर्ट

इस खबर को शेयर करें: