
अयोध्या: कोतवाली में गोली चलने की आवाज से कोतवाली परिसर में सनसनी फैल गई. आपको बताते चलें कि अयोध्या कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल का तबादला हो गया था और नए हेड कांस्टेबल अपना चार्ज ले रहे थे.
माल खाने का चार्ज लेने के दौरान 9 एमएम की पिस्टल से चली गोली गनीमत इतनी थी कि पिस्टल के नली जमीन की तरफ थी. गोली पहले फर्स से टकराई और वहां तैनात होमगार्ड और बैठे एक अधिवक्ता के भी पैर में पिस्टल का छर्रा छूते हुए निकल गया.
आनन-फानन में पुलिस ने होमगार्ड व अधिवक्ता को श्री राम चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
जिला चिकित्सालय में दोनों भर्ती कर दिया गया है डॉक्टरो का कहना है दोनों खतरे से बाहर है वही एसएसपी प्रसांत वर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर दोनों का हाल-चाल लिया और बताया कि कांस्टेबल रमापति राम की लापरवाही से घटना घटी है जिसे सस्पेंड किया जाता है.