Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः एमडी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत आगरा पर  पंचकल्याणक महोत्सव में प्रतिष्ठित श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान को भक्तों की भावना का ध्यान रखते हुए  श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर बगदा बरौली अहीर शमशाबाद रोड आगरा के लिए प्रतिष्ठित कराया। मंदिर जी का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। दिसंबर 2023 तक मंदिर का पंचकल्याणक होने की संभावना है।भगवान 26 तारीख को प्रातः 5:00 बजे श्री 1008 महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर मोती कटरा हनुमान चौराहा से  विहार कर बगदा जैन मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर विधि विधान से भगवान को मंदिर प्रांगण के हॉल में विराजमान किया जाएगा।


भगवान को प्रतिष्ठित कराकर ले जाते हुए मंदिर के महामंत्री अनन्त कुमार जैन साथ में मंदिर के अध्यक्ष सुधीर कुमार जैन, सुबोध कुमार जैन अतुल जैन अजीत प्रसाद जैन, अरुण पाटनी, पियूषजैन ,नमन जैन नगीना जैन ,लता जैन,नीलम जैन, पूजा जैन सुमन जैन , संध्या जैन ,अंजलि जैन, आदि अनेकों  श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: