अयोध्याः बाईपास राम घाट स्थित श्री कामधेनु आश्रम बड़ा स्थान में भव्य रामर्चा तुलसी विवाह का कार्यक्रम हुआ. वहीं, आज गोवर्धन दास महाराज की 50 वी पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस पुण्यतिथि के अवसर पर साकेत वासी महंत गोवर्धन दास महाराज की प्रतिमा पर महामंडलेश्वर राम लोचन दास महाराज आशुतोष दास महाराज व अयोध्या के साधु संतों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
ऐसे पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या के साधु-संत व श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इसके पुण्यतिथि के अवसर पर अयोध्या के सभी संत महंत व श्रद्धालु मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी