Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  पूरे भारत वर्ष में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई। श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रसेन शिशु विहार सोराकुआँ श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज टाउनहाल श्री अग्रसेन महाजनी इंटर (महाविद्यालय)कॉलेज चौखम्भा श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज बुलानाला मैदागिन में ध्वजरोहण हुआ। बच्चों नें देशभक्ति से ओतप्रोत जोश भरें अंदाज में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।

श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल 'श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स' नें श्री अग्रसेन शिशु विहार एवं श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में ध्वज फहराया। उन्होंने भारत में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाये जाने के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाई खेल एवं सांस्कृतिक अभिरूचि के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा समाज के प्रत्येक विद्यार्थियों में देश भक्ति के जज्बे के साथ कम्पटीशन एवं प्रतिस्पर्धा में रूचि के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में सफल होने के लिए अपने को तैयार करें।

श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित विद्यालयों में समाज के प्रधानमंत्री संतोष कुमार 'कर्णघण्टा' अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल 'सीए' मंत्री समाज राकेश जैन श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष आरसी जैन उपप्रबंधक योगेश अग्रवाल 'पासा वाले' श्री अग्रसेन डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल सह प्रबंधक डॉ रूबी शाह श्री अग्रसेन महाजनी के प्रबंधक पंकज अग्रवाल 'एलआईसी' सहित प्रधानाचार्य नें ध्वजारोहण किया। सभी विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित रहें।

श्री अग्रसेन शिशु विहार एवं श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में छोटे बच्चों एवं छात्राओं की भारी भीड़ रही। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत दुनियाँ के हर इक झंडे पे सब एक तिरंगा भारी पर पूरे जोश के साथ समूह नृत्य प्रस्तुति पर वहां पर उपस्थित सभी लोगों नें भारत की आन मान शान तिरंगा  लहरा कर तालियों से उत्साह वर्धन करते रहें।

उक्त अवसर पर अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल, आमोद अग्रवाल अमिता अग्रवाल नारायण अग्रवाल सीए सहित समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों नें  एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की  हार्दिक बधाई दी। समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण ज्वेलर्स' नें कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली समस्त छात्राओं को सम्मानित किया।

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: