वाराणसी : जिले के लोहता थाना अंतर्गत कोटवां चौकी पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रीकृष्ण जन्म के साथ बधाई गीत नंद के घर आनंद भयो, जै कन्हैया लाल की, जय श्रीकृष्णा के जयकारे गूंजने लगे. मंदिरों और घरों में घंटे-घड़ियाल के बीच रातभर भजन-कीर्तन का दौर चला. वहीं झांकियां भी सजाई गईं. दो दिन जन्मोत्सव होने के चलते कस्बा से लेकर गांव तक भक्तिमय माहौल बना रहा.
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए लोगों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गईं.
चौकी परिसर को झालरों से खूब सजाया और सवारा गया. रात में सत रंगी छठा के बीच भजन संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें कोटवां, गिरधरपुर, सर्वनपुर, कोरौत, छितौनी, भरथरा, बेदौली समेत कई गांव के लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किये.
कार्यक्रम में लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, कोटवां चौकी प्रभारी दिनेश मौर्या, पवन पांडेय, कल्पनाथ यादव, अमरजीत यादव, दूधनाथ यादव, भागी चंद्र, इन्द्रशेन, समेत पूरी स्टाप मौजूद रहें.