Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मथुराः 28 फरवरी यानी कल बरसाना में रंगोत्सव की धूम पूरे विश्व में सुनाई देगी. सुत्रों की माने तो रंगोत्सव 2023 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समलित हो सकते हैं.

देखिए श्रीराधारानी की नगरी बरसाना में चल रही रंगोत्सव की तैयारी जहाँ नन्दगाँव से होली खेलने आने वाले हुरियारों का होगा स्वागत. प्रियाकुण्ड की अद्भुत सजावट, जहाँ लठामार होली की शुरुआत होगी...वह रंगीली गली का मनमोहक दृश्य है, प्रशासनिक व्यवस्था के साथ श्रीराधारानी द्वारा पर रंगोत्सव पर आने वाले श्रृद्धालुओं की चहल रहेगी.

कई सास्कृंतिक कार्यक्रमों व उत्तर प्रदेश व देश के जनप्रतिनिधियों का आवगन भी होगा.

इस खबर को शेयर करें: