भदोहीः रामलीला मैदान गोपीगंज में आयोजित नव दिवसीय श्री राम कथा में चित्रकूट धाम से आईं कथा वाचिका मानस वर्तिकी वैदेही सुरभि जी ने राम नाम की महिमा का बखान कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. श्री राम कथा में भगवान के जन्म पर महिलाओं ने उत्सव मनाया.
भगवान श्री राम का जन्मोत्सव व भगवान की बाल लीला का सजीव वर्णन करते हुए कथा वाचिका वैदेही सुरभि जी ने भगवान राम के जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं का सहज वर्णन करते हुए चूड़ाकरण, उपनयन संस्कार व गुरुकुल में श्री राम के शिक्षा का विशद वर्णन किया. बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए वे कहने लगीं कि राजा दशरथ के घर भगवान श्री राम के जन्म से पूरी अयोध्या में उत्सव का माहौल हो गया. पूरी अयोध्या हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री राम के साथ ही दशरथ के चारों राजकुमारों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं.
स्वर्ग लोक से देवता भी भगवान के दर्शन करने पृथ्वीलोक आते हैं. इस दौरान मनमोहक भजन सुन महिलाएं देर तक भक्ति भाव से सराबोर होकर झूमती रहीं. कथा विश्राम के बाद मौजूद श्रद्धालुओं ने आरती पूजन की. कथा के दैनिक यजमान भाजपा नेता गगन गुप्ता सपत्नी और अवनीश दुबे पत्नी माया दुबे रहे, इस दौरान बिहारीलाल केशरवानी, इंद्रजीत तिवारी, सुरेश बघेल आदि रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद