Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ श्री राम कथा का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताओं बहनों व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.  कलश यात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल जी ने कलश पूजन के पश्चात भगवा ध्वज दिखा कर यात्रा को प्रारम्भ किया. कलश यात्रा शिवपुर स्थित अष्टभुजी माता मंदिर से प्रारंभ होकर तरना बाजार स्थित द पाठशाला विद्यालय परिसर में जाकर समाप्त हुई.
 
जिसमें 251 माताओं और बहनों ने कलश लेकर पद यात्रा में शामिल हुई थी. यात्रा के दौरान रथ पे भगवान शिव,भगवान राम जी ,माता सीता जी,लक्ष्मण जी व हनुमान जी के रूप में द पाठशाला विद्यालय के बच्चे सुशोभित थे. कलश यात्रा ने जब  विद्यालय परिसर में प्रवेश किया तो पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा राम भक्तों का अभिनंदन द पाठशाला विद्यालय में विभव जायसवाल ,डॉ गौतम मिश्रा ने किया. रविवार से श्री राम कथा का आयोजन दोपहर 3:00 बजे से 7:00 बजे तक होगा. कथा वाचन श्रीधाम वृंदावन के श्रद्धेय पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज जी के श्रीमुख से होगा.

 

 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: