![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658800296-20220726_072445.jpg)
अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन की आकस्मिक पंचायत स्थान तिकोनिया पार्क जिला महिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुई तथा पंचायत का संचालन डॉ राम जन्म वर्मा ने किया. पंचायत में पूर्व मंडल प्रमुख महासचिव श्री राम वर्मा को नवनियुक्त प्रदेश सचिव का पद मिलने पर माल्यार्पण के साथ एक दूसरे मिठाई बांट कर भव्य स्वागत किया गया.
इसी के साथ तमाम ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए 8 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता हुई जिसमें सभी समस्याओं के निस्तारण करने का वादा किया तथा संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए विचार रखे गए तथा 31 तारीख को राष्ट्रीय पंचायत में सबकी भागीदारी की चर्चा की गई.
सभी सदस्यों को कहा गया कि सब अपने निशान में हथियार के साथ 31 जुलाई को मजबूती से राष्ट्रीय आंदोलन में भाग ले कर प्रदर्शन को सफल बनाएं.
रिपोर्ट सोनू चौधरी