वाराणसीः 5 अगस्त 2020 में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के बाद से ही श्री राम मंदिर की झांकी साड़ी और दुपट्टे पर बनाना शुरू कर दिया था. उनका कहना है कि श्री राम मंदिर शिलान्यास के बाद से अब तक 100 पीस से अधिक श्री राम दरबार की बनारसी साड़ी और दुपट्टा लोग खरीद चुके हैं. इतना ही नहीं लगातार इसके लिए सर्वेश के पास बनारसी साड़ी के श्री राम दरबार लिखे हुए आर्डर आ रहे हैं.
सर्वेश जी का कहना है देश से ही नहीं विदेशों से भी दर्जनों की संख्या में श्रीराम लिखे हुए दुपट्टे की आर्डर आ रहे हैं, श्री राम दरबार बनाई हुई बनारसी साड़ी और दुपट्टे की खास बात यह है कि दोनों तरफ से यह एक ही तरह दिखता है. जहां दुपट्टे बनाने में 3 महीने लगता है वही श्री राम दरबार बुनाई करने में दो ही महीने लगते हैं. अगर कीमत की बात करें तो श्री राम दरबार बनाई हुई साड़ी की कीमत 35 हजार रुपए और दुपट्टे की कीमत 50 हजार रुपए हैं.
सर्वेश ने बताया कि कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी लोगों में श्री राम दरबार बनाई हुई साड़ी और दुपट्टे की मांग ज्यादा रहती है. रामनवमी के अवसर पर इसे लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी