Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः जनपद में आयोजित कथा के संगीतमय प्रवचन में आचार्य श्री शरद कृष्ण महाराज ने अपने प्रवचन में बताया  कि इस कलिकाल में भगवान के शरण में जाने से ही जीव का कल्याण होता है. 84 लाख योनियों में भटकने के बाद मानव का जीवन मिलता है और हम लोग इस अमूल्य जीवन को व्यर्थ ही गवां रहे हैं और जन्म जन्मांतर के पुण्य उदित होने पर हमें श्रीमद् भागवत कथा रस तत्व मिल पाता है और इस मानव शरीर को हमें यूं ही नहीं गंवाना चाहिए. महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण और अध्ययन करने से जीव का कल्याण होता है और भगवान का नाम न लेने वाले जीव का कभी भी कल्याण नहीं होता है, मोक्ष की बात तो दूर है. 

इस कथा का शुभारंभ 16  अक्टूबर दिन रविवार से प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा आचार्य शरद कृष्ण जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन करने के लिए के लिए दूरदराज से भारी संख्या में लोगों का आगमन होता है. श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान जटा शंकर पांडे संग श्रीमती शिव दुलारी, इस मौके पर दशरथ पांडे, नागेंद्र पांडे, उमा शंकर पांडे, कमला शंकर पांडे, शिवांक तिवारी, अनमोल तिवारी, शुभ पांडे, एकता पांडे आदि भारी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट-  विजय कुमार तिवारी 

इस खबर को शेयर करें: