वाराणसीः थाना चौक के अंतर्गत सरदारजी नीची बाग रोड पर घंटों अचेत अवस्था में पड़े मिले जिसे अगल-बगल के लोगों ने चौक थाना को सूचना दी गई तत्काल पुलिस फैटम थाना चौक से दो सिपाहियों ने अपनी मानवता दिखाते हुए सरदार जी को अस्पताल पहुंचाए
यह दिल्ली के रहने वाले हैं, सरदार जी के पास से आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, स्मार्टफोन मिला है. जोकि तत्काल इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. दोनों सिपाहियों ने तत्काल बुजुर्ग को उठाकर वाराणसी जिला अस्पताल कबीर चौरा पहुंचाया. आईडी प्रूफ से पता चला कि यह पंजाब के रहने वाले हैं इनका नाम सिद्धार्थ शाह बताया जा रहा है
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी