भदोहीः पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस प्रयागराज रामबाग रेल खंड पर सिग्नल फेल हो जाने से गाड़ियों का परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित रहाl इसके चलते लिच्छवी एक्स प्रेस व शिवगंगा एक्स प्रेस के साथ स्पेशल गाड़ी बिलम्ब से गंतव्य की ओर रवाना हुईl
पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस प्रयागराज रामबाग रेलखंड पर ज्ञानपुर व माधोसिंह स्टेशन के मध्य समपार संख्या 39ए के पास ज्ञानपुर यार्ड पॉइंट नम्बर 207ए पर बीसीएम,डीओडी जी एस मशीन से रेलवे कार्य के दौरान डाउन लाइन पर सिग्नल का तार कट जाने से गाड़ी संख्या 07651जालना छपरा एक्सप्रेस भीटी स्टेशन पर समय 4:43 बजे से 6:32 बजे तक कुल109 मिनट,गाड़ी संख्या 12560 शिव गंगा एक्सप्रेस समय 5:13 बजे से 6:44 बजे कुल 91 मिनट व गाड़ी संख्या 14006 ज्ञानपुर स्टेशन पर समय 4:30 बजे से 6:20 बजे तक लगभग 110 मिनट तक खड़ी रही l गड़बड़ी ठीक होने के उपरांत आवागमन चालू हो गयाl
रिपोर्ट- जलील अहमद