वाराणसीः वर्षों पूर्व सिंघम के नाम से मशहूर रहे ईमानदार छवि के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी विपिन कुमार राय को आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस ) के अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोरा की तरफ से वर्ष 2022 का सर्वश्रेष्ठ राजपत्रित अधिकारी पुरस्कार दिया गया है. बताते चले कि विपिन कुमार राय ने एटीएस उ.प्र. में पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी के पद पर नियुक्त रहते हुए वर्ष 2022 में वाराणसी, आजमगढ़ व कुछ समय के लिए प्रयागराज फील्ड यूनिट का पर्यवेक्षण किया.
एटीएस की स्थापित परम्पराओं व कार्य संस्कृति को आत्मसात कर मानव अधिकारों के उच्च आदशों को स्थापित करते हुए अभियुक्तों से पूछताछ एवं विवेचनाओं में वैज्ञानिक पद्धति को अपनाया। विवेचनाओं, जाँचों, टास्क एवं दिये गये दायित्वों का समयबद्ध निस्तारण किया. राय के पर्यवेक्षण में आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित आतंकी, प्रतिबन्धित संगठन पीएफआई के सक्रिय सदस्यों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, अवैध बांग्लादेशी नागरिक, अवैध शस्त्रों एवं FICN से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगियों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई.
रिपोर्ट- मंजू द्बिवेदी