Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधा और भाई  को मिठाइयां भी  खिलाई. वही भाइयों ने अपने बहन को आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट व पैसे दिए साथ ही हमेशा आत्मरक्षा का वचन दिया. किसी भी परिस्थिति में खड़े होने का वचन दिया.  रक्षाबंधन का यह अद्भुत अनूठा पर्व है l भाई बहनों का प्यार अद्भुत अलौकिक विश्वसनीय है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी 

इस खबर को शेयर करें: