![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656307782-vlcsnap-2022-06-27-10h59m09s125.png)
मुरादाबादः जिले के दौलत बाग स्थित भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज नें निजी कार्यालय पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता धर्मज रामकिशोर संचालन महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए रोहित चंदेल ने बताया भावाधस काफी अरसे से सीतावनी (बाल्मीकि) आश्रम की लड़ाई लड़ता आ रहा है. जिसमें भावाधस (भीम) को अधिक सफलता मिली है. भावाधस की महत्वपूर्ण बैठक रामनगर आरंभ में होनी है. साथ ही कहा कि इस मीटिंग को सफल बनाने के लिए हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांग पूरी की जाए.
इस आयोजन में वीर फकीरचंद नागवंशी, गौरव, ऋषभ चंदेल, दीपक, आकाश, हरकेश, लाखन, अजय, सतपाल, करन, रमेश, राजीव, सतीश, विक्की, संजय राजौरी, नरेश, अजीत और सुरेश उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप