Varanasi : लोहता गोपालपुर स्थित श्री सिटकहवा दैत्रा वीर ब्रह्म बाबा का वार्षिक श्रृंगार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें हर साल की तरह इस साल भी महाआरती, विशाल भंडारा एवं विराट बिरहा दंगल का आयोजन हुआ.
इस अवसर पर लोकगीत गायक रामजन्म टोपी वाले चंदौली, प्रीति पाल प्रयागराज, लक्ष्मी प्रियदर्शी बक्सर, उपेंद्र यादव वाराणसी एवं पंकज पुजारी वाराणसी लोकगीत प्रस्तुत किये.
यह कार्यक्रम पूर्व उपब्लाक प्रमुख संजय यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ. वहीं सपा जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, मंदिर महासचिव गगन प्रकाश यादव, राजेश यादव, सपा रोहनिया विधानसभा सभा अध्यक्ष गोपाल यादव, गिरधरपुर ग्राम प्रधान मनोज यादव समेत कई नेता गढ़ सम्मिलित हुए.