वाराणसीः स्वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरितमानस पर विवादित बयान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर नागेश्वर मिश्र पूर्व प्रधान तिलमापुर विगत 14 दिनों से आशापुर चौराहे पर धरना पर बैठे थे. जिसे सेंट्रल बार वाराणसी के अध्यक्ष प्रभू नारायन पाण्डेय ने नागेश्वर मिश्र को यह आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया की आपकी लड़ाई को सेंट्रल बार लड़ेगा. न्यायालय में आपका मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
इस आश्वासन पर नागेश्वर मिश्र ने 14 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की घोषणा की. मौके पर अधिवक्ता घनश्याम मिश्रा, अखिलेश पांडेय, अरुण तिवारी, दुर्गा प्रसाद मिश्र , मनोज पाण्डेय, शिवा उपाध्याय और छेदी बाबा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर