Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सीओ यातायात रहे अनिल राय समेत छह पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में उन्हें भावभिनी विदाई दी गई। एसपी अंकुर अग्रवाल ने सभी को उपहार भेंट किए। साथ ही उनके स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।


अनिल राय का जनपद में लंबा कार्यकाल रहा। वे सीओ सदर के पद पर तैनात रहे। उनके पास सीओ यातायात का भी कार्यभार रहा। उनके साथ ही उपनिरीक्षक प्रकाशचंद्र शुक्ला, बामदेव तिवारी, बिजेंद्र कुमार त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी वासुदेव पांडेय व गजेंद्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त हुए।


विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को याद किया। साथ ही आगे के जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एएसपी विनय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
 

रिपोर्ट- प्रदीप दुबे

इस खबर को शेयर करें: