![Shaurya News India](backend/newsphotos/1686114386-WhatsApp Image 2023-06-06 at 10.06.16 PM.jpeg)
वाराणसीः कमिश्नरेट लोहता बड़ी बाजार मदरसा फैजुल आलम पर कुछ बाहरी तत्व झुटी आफवाय फैलाकर बच्चो और बड़ो को भीड़ लेकर माहोल को खराब करने की साजिश रची जा रही है जिनमें मदरसा फैजुल आलम स्कूल के सामने बाहरी भीड़ को जुटाकर मदरसा प्रबंधक के खिलाफ भ्रष्टाचार कर नारे बाजी करके प्रदर्शन की गई और मदरसा के प्रबंधक ने तुरंत निसार अहमद ने इस घटना की जानकारी लोहता थाने को सूचना दी.
लोहता थाने के द्वारा भीड़ को नियंत्रित कर तीतर बितर की गई और मदरसा फैजुल आलम के खिलाफ झुटी अफवाय फैलाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और विपक्ष के द्वारा मदरसा के प्रबंधक के खिलाफ बच्चो की शिक्षा , स्कॉलर शिप,मदरसा की सफाई, मैनेजमेंट की व्यवस्था, और पानी की टंकी में बिल्ली मरी हुई जिससे मदरसा के।सारे बच्चे टंकी का पानी पीकर बीमार पड़ गए एसी तमाम मदरसा फैजुल आलम के प्रबंधक के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता