अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में गांधी परिवार पर तंज कसा है स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा की जिसे अमेठी की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से धूल चटाई उन्हे आंसू आना स्वाभाविक है. वह यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा की आज राष्ट्र के लिए गर्व की बात है की हमारा भारत देश विश्व की सबसे बड़ी पांचवी अर्थ व्यवस्था बन गई है. इस विषय को सम्मान देने के बजाय जिस प्रकार की टिप्पड़ियां श्री गांधी ने किया है इससे ऐसा लगता है कि 2024 में भी उन्हें चुनाव में हार का एहसास हो गया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर थी उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के पिछूती गांव में गोमती नदी पर पीपे के पुल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर करारा हमला किया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरीके से टिप्पणी कर रहे हैं. इससे लगता है कि उन्हें एहसास हो गया है कि वह 2024 का चुनाव भी हार जाएंगे इसके पूर्व स्मृति ईरानी ने कमरौली में महिला पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन भी किया था.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश मंत्री संजय राय ने भी कांग्रेस पर हमलावर दिखे उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जिस पुल की मांग कांग्रेश से 50 साल से कर रहे थे कांग्रेश 50 साल शासन करने के बावजूद भी पुल नहीं बना पाई. उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस ने सिर्फ राज किया. वर्षों से इस पुल की मांग को कांग्रेस ने अनदेखी किया. यहां विकास तो अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी कर रही है. संजय राय ने आगे कहा की स्मृति ईरानी आज पीपे के पुल का उद्घाटन कर रही हैं . इस पुल से अमेठी सुल्तानपुर और अयोध्या के लोगों को फायदा मिलेगा.
वहीं स्थानीय ग्राम प्रधान ने कहा की यह पुल जो हमारे यहां बना है समझ लीजिए इससे दो परिवार एक हुए हैं. इसके पूर्व कुछ भाई ऐसे हैं जिसमें एक भाई का घर इस नदी के इस पार है तो दूसरे भाई का घर उस पार है. इस पुल के बन जाने से तीन जिला एक हुआ है अपना अमेठी सुल्तानपुर और अयोध्या। जब भारतीय जनता पार्टी के सुरेश पासी विधायक हुए तो हमारे क्षेत्र में सुरेश पासी आए तो उनसे भी गांव वालों ने इस का आवाहन किया. उन्होंने वादा किया कि हम जल्द ही इस पुल को बनाएंगे और उन्हें अपने वादे को पूरा किया. पुल बनकर तैयार है .
इस पुल के बन जाने से 20,000 की आबादी को काफी खुशी हुई है. पहले इस पुल के नहीं होने पर मटियारी कला जाने के लिए हमें जगदीशपुर से 28 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. अब इस पुल के बन जाने से हम जल्दी जगदीशपुर ब्लॉक पहुंच जाते हैं और यह दूरी अब 12 किलोमीटर घट गई है.
रिपोर्ट- हंसराज सिंह