वाराणसीः आज दिन शनिवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर समाज सेवा सोसायटी वाराणसी महानगर द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में गोदोलिया चौराहा पर इस कड़ाके की ठंड में गरीबों और असहायों को गरम कंबल वितरण किया गया.
यह आयोजन वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लोकप्रिय ए० सी० पी० दशासमेघ अवधेश पांडेय के नेतृत्व में किया गया. जिसमें कमिश्नरेट पुलिस की महिला थाना प्रभारी एवं दशासमेघ प्रभारी निरीक्षक एवं समाज सेवा सोसायटी वाराणसी महानगर के पदाधिकारीगण एवं स्वसेवक भी उपस्थित थे.
इस आयोजन में समाज सेवा सोसायटी के महानगर अध्यक्ष इंद कुमार मौर्य, महानगर के उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सतीश चंद गुप्ता,वाराणसी महानगर के सचिव मनीष श्रीवास्तव (संजू), सोसाइटी के चंद प्रताप सिंह पिंटू अभय पटेल, सुनील, समरी भाई इकबाल, अख्तर भाई एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट- मंजू द्बिवेदी