अयोध्याः वर्षों से जनता की समस्याओं से जूझने वाले समाजसेवी हनुमान सोनी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी. आम जनता के लिए वर्तमान की तरह ही भविष्य में भी उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे यह उद्गार सोमवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकारों से मुखातिब हुए गोसाईगंज के नगर पंचायत चेयरमैन के भावी प्रत्याशी हनुमान सोनी ने कही उन्होंने गोसाईगंज नगर पंचायत क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में समाज सेवा में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक गरीब लड़कियों की शादी, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों की आर्थिक मदद व स्वास्थ्य की देखरेख, गरीब परिवार की लड़कियों की पढ़ाई लिखाई उनके भरण-पोषण के लिए कई कार्य किए हैं.
उन्होंने कहा कि चेयरमैन पद पर निर्वाचित होने के बाद वह गोसाईगंज में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब का निर्माण कराएंगे. सोनी ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को निस्तारित कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक नगर पंचायत क्षेत्र के लिए निस्वार्थ सेवा समिति के माध्यम से आम जनता के लिए निशुल्क शव वाहन, गरीब परिवार के मृतक के लिए अंत्येष्टि के लिए निःशुल्क रूप से संपूर्ण व्यवस्था कराने का कार्य किया जा रहा है.
कोरोना काल में भी अपने सहयोगियों के माध्यम से लगातार भोजन की व्यवस्था की गई और हर बार गर्मियों में जल प्याऊ की व्यवस्था की जाती है. समाज सेवा के कार्यों में कभी-कभी प्रशासनिक अड़चनें आती हैं जिससे समाज सेवा के कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाती है. इसलिए अपने सहयोगियों एवं नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की राय से चुनाव मैदान में आया हूं. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदीप मोदनवाल प्रशांत गुप्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी