वाराणसीः खेत गिरवी रखकर पहलवानों के लिए अखाड़ा बनाने वाले समाजसेवी सूबेदार यादव ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय न मिलने से दुखी है. इस मामले में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाजसेवी सूबेदार यादव ने खत भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन शोषण समेत विभिन्न आरोपों में कार्रवाई करने की मांग को लेकर महिला पहलवान धरने पर बैठी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के अदमापुर महनाग निवासी सूबेदार यादव ने चेतावनी देते हुए कहां है कि विदेशों से गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन करने वाली पहलवानों को अगर न्याय नहीं मिलता है तो शासन प्रशासन के खिलाफ वाराणसी में धरना प्रदर्शन करने के लिए हम बाध्य हो जाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार समाजसेवी सूबेदार यादव ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के मामले में सरकार को बेहद ही संवेदनशील होना चाहिए. लेकिन इस मामले में कहीं भी संवेदनशीलता दिखाई नहीं दे रही है हमारे देश के लिए पदक लाने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों के भावनाओं का सम्मान होना चाहिए लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है जो उचित नहीं है.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी