Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


आगराः खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव तेहरा में बनी जन अर्धांगिनी फाउंडेशन के द्वारा संचालित ब्रजवासी गौ शाला में एक सच्चा पत्रकार लगा है. गौ माताओं की सेवा करने. आप को बता दें कि ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी का जन्म मथुरा नगरी के गांव मुस्तफाबाद, परखम में सन् 1/1/1982 को सुबह चार बजे हुआ था. इनके पिता स्व श्री मोहन सिंह व माता स्व श्रीमती कश्मीरी देवी. इनकी तीन बहिन रामवती, श्याम वती और मार्गश्री देवी तथा इनका एक भाई डाक्टर रामकिशोर है. इनकी शादी सन् 2005 में गोवर्धन परिक्रमा के जतीपुरा से बाबा माधव दास की बेटी आशा से हुई. 

इनने पढ़ाई छोड़ कर सेटरिग का काम शुरू कर दिया सन् 1/1/1999में ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी ने सन् 2012मे मीडिया में जुड़े और समाज की सेवा करने लगे. सन् 2018मे परिवार छोड़ कर संत समाज में रहने लगे. इसी प्रकार ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी ने फिरोजाबाद के गांव भक्ति गढ़ी के आश्रम सहसराम पर गुरु महंत चंदन दास महाराज के शिष्य बन गये और गुरु कृपा से आज ब्रजवासी गौ शाला में संत धर्म दास महाराज के नाम से लोग जानते हैं गुरु जन की सेवा करना और उनकी बात मानकर काम करते हैं संत धर्म दास महाराज ने अपना जीवन भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित कर दिया है. इनकी कोई इच्छा नहीं ना धन की,ना परिवार की,ना ऐसो आराम की।केवल भजन और गौ माताओं की सेवा में लीन रहते है. 
रिपोर्ट- आरती यादव


 

इस खबर को शेयर करें: