चकिया/चंदौलीः चंदौली जनपद के नगर पंचायत चकिया में पिछले कई वर्षों से लगे वाटर कूलर की अब तक साफ सफाई नहीं की गई है जिससे नागरिक, क्षेत्र वासी दूषित पानी पीने का विवश है. जिसको लेकर वार्ड वासी भाजपा नेता शुभम मोदनवाल से मिले और अपनी समस्या बताई.
जिसको लेकर भाजपा नेता व समाजसेवी शुभम मोदनवाल ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारी ने मेहीलाल गौतम से मिलकर पत्र के माध्यम से चकिया नगर में लगे वाटर कूलर की टंकी साफ-सफाई, शौचालय व नालियों की साफ सफाई की मांग की ताकि इस भीषण गर्मी में ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों को पीने के लिए शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके.
वहीं अधिशासी अधिकारी ने जल्द से जल्द वाटर कूलर, नालियों की साफ-सफाई एवम हैंडपंप मरम्मत कराने का आश्वासन दिया.