वाराणसीः मुलायम सिंह के निधन पर उनके पार्टी के कार्यक्रताओं ने श्रद्धाजंलि दी. जमी से आसमां तक जिसका जलवा कायम है, जिसने कभी न झुकना सीखा उसका नाम मुलायम है. ऐसे इस देश के धरती पुत्र व नेताजी के जिनका इरादा लोहा व मन मुलायम हो निधन की खबर से पूरा समाजवादी कुनबा मर्माहत, दुखी व निःशब्द है. गरीबो के रहनुमा, पिछड़ो दलितों के मसीहा, जिनका सपना था, रोटी कपड़ा सस्ती हो, दवाई पढ़ाई मुफ़्ती हो. 8 बार के विधायक व 7बार के सांसद 3 बार मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री भी रहे ऐसे शख्स को आज अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि देते हुए हम सभी समाजवादियों का मन अत्यंत भावुक है.
अंत मे दो मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा के शांति के ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोकसभा में पूर्व अध्यक्ष सुजीत सिंह, श्यामलाल यादव, सभासद अशरफ राईन, मणिशंकर शर्मा, पूर्व सभासद जवाहर लाल मौर्य, संजय यादव, कृष्णमोहन यादव, प्रदेश सचिव विवेक कहार जी, डॉ अजीत यादव, मनीष यादव, सूरज सोनकर आदि लोग शामिल रहे.