![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653738522-WhatsApp Image 2022-05-28 at 5.20.34 PM.jpeg)
अयोध्याः नगर के कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने थाना दिवस का निरीक्षण किया. लगभग एक दर्जन से भी अधिक मामले थाने पर आए. यहां पर अधिकतर मामले राजस्व और घरेलू विवाद से संबंधित रहे.
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा कि जो भी शिकायत सामने आई है, टीम गठित करके मामले का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में आने वाले मामले को गंभीरता से देखा जाता है, प्रयास रहता है कि जल्द से जल्द मामले का निराकरण कराया जाए. इस समाधान दिवस पर अयोध्या के क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट प्रशांत शुक्ला, सीओ आरके चतुर्वेदी कोतवाल देवेंद्र पांडेय व सभी चौकी इंचार्ज व राज्य से संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी