वाराणसीः तुलसीपुर (भेलूपुर) में दो मंदिरों में स्थापित हनुमान प्रतिमाओं को कुछ अराजकतत्वों ने तोड़ दिया है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। जनता से संवाद कर पुलिस आज खंडित प्रतिमाओं का विसर्जन करवाएंगे। और नई प्रतिमाओं को मंगलवार को स्थापित करवाएंगे।
वाराणसी भेलूपुर के तुलसीपुर स्थित बिंद बाग परिसर और गौरैया वीर बाबा मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा को कुछ अराजकतत्वों ने शुक्रवार की रात में तोड़ दिया। शनिवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो हनुमान जी की मंदिर को खंडित देख कर आग बबूला हो गए। इसके बाद स्थानीय जनता ने पुलिस को सूचना दी। तुलसीपुर के पार्षद पुन्नू लाल बिंद ने घटना की तहरीर भेलूपुर थाने में दी।
जानकारी के अनुसार तुलसीपुर में बिंद बाग परिसर और गौरैया वीर बाबा मंदिर है। दोनों मंदिरों में कई देव प्रतिमाएं हैं। यह मंदिर अति प्राचीन बताया जाता है। जहां आसपास के लोग पूजा पाठ करते आ रहे हैं। शनिवार की सुबह जब लोग अपने आराध्य की पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का नजारा देख आक्रोशित हो गए। जिसके बाद पुलिस और पार्षद को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर और महमूरगंज चौकी प्रभारी नीरज ओझा पहुंचे।
डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि दोनों मंदिरों में अन्य किसी देव विग्रहों को नहीं छुआ गया है। केवल हनुमान जी की ही प्रतिमा को खंडित किया गया है। प्रथम दृष्टया द्वेष में किया गया कार्य नहीं लगता। आसपास के सीसीटीवी फुटेज कैमरे खंगालें जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि वहीं का एक युवक जो मंदबुद्धि का है, ऐसी हरकत किया है। उसकी तलाश करवाई जा रही है। आज खंडित मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। और मंगलवार को धूमधाम से दोनों मंदिरों में विधि -विधान से हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी