![Shaurya News India](backend/newsphotos/1680846152-Screenshot 2023-04-06 224234.jpg)
चंदौलीः तनुश्री यादव पुत्री रमेश यादव जिला कैमूर रामगढ़ प्रखंड के एक गांव निपरान की रहने वाली हैं जो दो गुरुओं के सानिध्य में शास्त्रीय संगीत की विद्या को ग्रहण कर रही है. उनमें से एक हैं गामा केवट और दूसरे हैं पंडित आनंद शंकर त्रिपाठी जो जनपद चंदौली अंतर्गत विकासखंड शाहबगंज के सेमरा गांव के रहने वाले हैं वह एक कुशल तबला वादक भी है.
जिन्होंने वाराणसी में रहकर संगीत गायन वादन की शिक्षा को ग्रहण किया है. वह वर्तमान में कैमूर जिले के करगहर प्रखंड में विसोडीहरी इंटर कॉलेज मैं संगीत अध्यापक हैं जिनके कुशल नेतृत्व में तनुश्री यादव शास्त्री संगीत की विद्या को ग्रहण कर रही है. तनुश्री यादव उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कई जनपदों में अपने भक्ति गीत भोजपुरी गीत एवं हिंदी गीतों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है.
वह अपनी इस कामयाबी का अपने गुरुजनों को ही मानती हैं, ऐसी बहुत सी महान शास्त्रीय संगीत की प्रतिभाएं गांव में छिपी है जिन्हें कुशल गुरुजनों के नेतृत्व में बाहर निकालने की आवश्यकता है.