![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657189010-download (1).jpg)
वाराणसीः गांधी, गांव और किसान पर विशेष व्याख्यान शुक्रवार को आयोजित होगा. युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का 15वीं पुण्यतिथि 8 जुलाई यानी कल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सभागार में मध्यान्ह 12 बजे आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम का मुख्य ध्यान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वराज दर्शन पर केन्द्रित होगा. गांधी,गांव व किसान विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान,वरिष्ठ पत्रकार व चिंतक अजय उपाध्याय प्रस्तुत करेंगे. पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने यह जानकारी एक विज्ञप्ति में दी है.
पूर्व एमएलसी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मनोज झा होंगे,जबकि विशिष्ठ अतिथि विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह होंगे. सिंह ने बताया कि गांधी दर्शन विश्व में प्रासंगिक है, सत्य व अहिंसा की मंत्र अमन - चैन और विकास की कुंजी के रूप में देखी जा रही है. उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से शामिल होने के लिए अपील की है.