![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657102271-vlcsnap-2022-07-06-15h42m54s480.jpg)
अयोध्याः जिले में गाढ़ी कमाई को लूटने के लिए सट्टेबाजों का बड़ा रैकेट चल रहा है. युवक व बच्चे घर के चोरी से अड्डे पर पहुंच रहे हैं. पुलिस प्रशासन के मातहतों व सफेदपोशो के मिलीभगत से शहर भर में सट्टे का कारोबार चल रहा है.
शहर के कई इलाकों में सट्टेबाजों की दुकान सज रही है. जिसमें रायगंज, कंधारी बाजार, सिविल लाइन, रानोपाली, अलीगढ़, साहबगंज, चौक, शंकरगढ़, रिकाबगंज, फतेहगंज, देवकाली चौकी क्षेत्र शामिल है...
वहीं सज रही सट्टेबाजों की दुकान सोशल मीडिया में तेजी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. कारोबारियों का कई वीडियो वायरल अयोध्या कोतवाली व कोतवाली नगर के क्षेत्र का बताया जा रहा है.
इन सभी के पीछे कौन गुरु है, जो इन्हें संरक्षण देता है. जिसके आगे पुलिस के जांबाज हो जाते है. बेबस दो साल से गुरु शहर के सट्टे के धंधे पर हुकूमत चला रहे है.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी