Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


मुरादाबादः थाना मझौला क्षेत्र के लाइन पार स्थित प्रकाश नगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने फल विक्रेता को जोरदार टक्कर मार दी , जिसकी मोके पर ही मौत होने से हंगामा खड़ा हो गया, और देखते ही देखते परिजनों और अन्य लोगों की भीड़ मोके पर जुट गई, सूचना पर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई, लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत नही हो रहा था.

 परिजनों का आरोप था कि टक्कर मारने वाला आरोपी कृष्णा गारमेंट नाम के शोरूम में छिपा हुआ है, जिसे लेकर भीड़ हंगामा कर रही थी और मृतक फल विक्रेता हीरा लाल की बॉडी को शोरूम के अंदर रख कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जैसे ही बॉडी अंदर ले जाने लगे तो मोके पर मौजूद मझौला पुलिस ने मामले को सम्भालने की कोस्सि की.

 मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे है और आरोपी को गिरफ्तर करने की मांग पर अड़े हुए है. इस घटना पर एसएसपी ने जनाकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगा.

रिपोर्ट- मनोज कश्यप
 

इस खबर को शेयर करें: