Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगरा: प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार मौर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव सरिता छत्रपति के द्वारा ब्रजवासी गौ शाला में 30 किलो पालक और पाँच किलोग्राम आटे की रोटिया गौ माता को खिलाई. इसके बाद डॉक्टर उत्तर सिंह की टीम ने गौ वंश को टेक लगाये इसमे कुछ गौ वंश रह गये है.

 
सचिव सरिता ने बताया कि जो भी गौ वंश को दान करना चाहते है आगे भडकर आये और गौ वंश की सेवा करे। मौके पर डॉक्टर विनय कुमार, जोगेंद्र कुमार मौर्य, संत धर्म दास महाराज और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी क्षेत्रीय लोगो से निवेदन है सहयोग प्रदान करे

 

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: