वाराणसीः आज मंगलवार को खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर वाराणसी व राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी के छात्रों के मध्य फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर वाराणसी के छात्र हुए विजयी हुए। खेल दिवस के इस अवसर पर अधोहस्ताक्षरी (प्रधानाचार्य, प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर, वाराणसी) द्वारा विजेता टीम एवं उपविजेता टीम के सभी सदस्यों मोमेंटो एवम विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.
विद्यालय के दूसरे कार्यक्रम के रूप में इंटर विज्ञान वर्ग के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त दोनों कार्यक्रमों में तमाम क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक सहित विद्यालय के सम्मानित शिक्षक गढ़ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शंकर राम, से0 नि0 प्रोफेसर आई0आई0टी0, खड़गपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ब्रिजेश सिंह , प्रधानाचार्य, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी अपने खेल शिक्षक इत्यादि के साथ उपस्थित रहे.