Varanasi, वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र सरवनपुर में श्री श्री कोईलरवा बीर बाबा पर आज यानी बुधवार को एक दिवसीय बिरहा का विराट दंगल आयोजित किया गया है. जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध गायक कलाकार व सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सोलंकी और गायिका उजाला यादव अपनी प्रस्तुत करेंगी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीटकहवा बाबा के मंहत प्रमुख संजय यादव , तेज बहादुर यादव उर्फ तेजू, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ खंझाटी पहलवान और देवी प्रसाद (मास्टर साहब) शामिल होंगे. कार्यक्रम के अध्यक्षता रंजीत फौजी उर्फ खर्रू, उपाध्यक्ष गोपाल फौजी कोषाध्यक्ष पारसनाथ यादव, संचालक अमरजीत यादव उर्फ मेखर करेंगे.
आयोजक हरीनाथ यादव, कल्लू यादव, श्याम जी यादव, नंदलाल, सुभाष, अशोक, रमेश, दिनेश, श्याम, संजय, जनार्दन यादव, पत्रकार रामविलास यादव उर्फ पिन्टू, अजीत यादव, अर्जून लालजी फूड, राधे, अमरनाथ, गुलाब सेठ, मनीष उर्फ रामू काका, लवकुश, धनेश, विकास, बिंदु, पिंटू, रमेश, सुरेश, विकास, प्रेम आदि लोग शामिल हैं. इस बिरहा दंगल में गांव के सभी फौजियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी.