Varanasi: चैत्र नवरात्रि में धर्म की नगरी काशी के लोहता थाना क्षेत्र गिरधरपुर चौरा माता मंदिर पर हर साल की भाती इस साल भी भव्य श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही संगीत समारोह का आयोजन हुआ। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। इस दौरान नगरवधूओं ने भी माता के दरबार में हाजिरी लगाई। श्रृंगार के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ खंझाठी पहलवान, कोटवां चौकी प्रभारी स्वतंत्र सिंह, कॉस्टेबल भागिचंद्र समेत कई नेताओं को अंग वस्त्रम व माला पहनाकर स्वागत हुआ। कार्यक्रम का संचालन चौरा माता मंदिर समिति द्वारा किया गया। माता की श्रृंगार के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद भी वितरण हुआ। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोटवां चौकी इंचार्ज पूरी दलबल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर सिरसा व गिरधरपुर की सम्मानित जनता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अच्छी भागीदारी निभाई और पूरा पंडाल माता के जयकारों से गूंज उठा। चारों तरफ भक्ति की रसधार बह रही थी वाराणसी से रामविलास यादव की रिपोर्ट
Breaking News
- ट्रक से टकराई यात्री बस, चालक की मौत, 35 यात्री घायल और चार की हालत नाजुक
- चंदौली के अभय सिंह चीन में वर्ल्डकप ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में लेंगे भाग
- त्योहारों पर बबाल होने पर थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार: सीओ समीक्षा
- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सम्पन्न
- नगर की रामलीला में रावण का जन्म होते ही ऋषि-मुनियों पर बढ़ा अत्याचार