वाराणसी : सूबे में मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की वाराणसी में धज्जियां उड़ाई जा रही है ,मुख्यमंत्री का आदेश है कि सभी अधिकारी अपना सीयूजी नंबर खुद उठायेंगे लेकिन शायद मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस बात को नहीं मानते है सीयूजी नंबर 94153 01513 पर कॉल करने पर इनका कॉल उठता ही नहीं है वाराणसी में मंडुआडीह, लहरतारा, लोहता, चितईपुर में अवैध दवाखाना ,नर्सिंग होम संचालित होता है. जिसकी कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है.
कुछ ऐसा ही आलम पशु चिकित्सा विभाग का है बीमार पशुओं के लिये जब कॉल किया जाता है तो कॉल लगता ही नहीं है और गलती से लग जाये तो आने में इतनी देर लगा देते है कि गौ वंश वहीं दम तोड़ देती है. कई बार जर्जर कुँए ,सिल्ट से भरे नाले में एक पत्रकार ने अपनी जान की परवाह ना करते हुये खुद गौ वंश की जान बचाई है. पर कॉल करने पर इनका कॉल उठता ही नही है.
वाराणसी में मंडुआडीह, लहरतारा, लोहता, चितईपुर में अवैध दवाखाना ,नर्सिंग होम संचालित होता है. ये वो दवाखाना है जिसमे नशे,नींद की गोली बहुत आराम से मिल जाती है ,युवाओं की जीवन बर्बाद करते ऐसे मेडिकल स्टोर की भरमार है,जिसकी कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है. कुछ ऐसा ही आलम पशु चिकित्सा विभाग का है बीमार पशुओं के लिये जब कॉल किया जाता है तो कॉल लगता ही नहीं है और गलती से लग जाये तो आने में इतनी देर लगा देते है कि गौ वंश वहीं दम तोड़ देती है. कई बार जर्जर कुँए ,सिल्ट से भरे नाले में एक पत्रकार ने अपनी जान की परवाह ना करते हुये खुद गौ वंश की जान बचाई है.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता