![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653557015-vlcsnap-2022-05-26-14h51m03s061.png)
वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल में 28 मई को लाटरी सिस्टम से कक्षा 9 की प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से होनी है. पूर्व से ही इस प्रणाली का विरोध करते आ रहे छात्र और अभिभावकों ने एक बार फिर विश्वविद्यालय के सेन्ट्रल ऑफिस पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र इस समय बीएचयू सेन्ट्रल ऑफिस पर धरना दे रहे हैं.