Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर के मीरजापुर रोड स्थित एक लॉन में निर्बल  शोषित हमारा आम दल के  राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के प्रथम जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. शुक्रवार को सोनभद्र राबर्ट्सगंज से कौशांबी जाते समय एक लॉन में आयोजित समारोह में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का माल्यार्पण किया गया.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि पार्टी देव तुल्य कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं. इनके बदौलत समाज का बेटा कैबिनेट मंत्री के पद पर आपका मान सम्मान बढ़ा रहा है. 2024 में पार्टी को दिल्ली पहुंचाने का आहवाहन करते हुए कहा कि आपके बच्चों का विकास निषाद पार्टी करेगा. ज्ञानपुर के विकास के लिए आपका विधायक सदैव तत्पर रहेगा. अधिकारियों को निर्देशित किया कि निषाद पार्टी के लोगों के समस्याओं का शीघ्र निदान करे, प्रशासनिक स्तर पर किसी समस्या के लिए सीधे संपर्क करने की बात कही.

साथ ही कहा कि अब पौवा पैसा नहीं ताकत की जरूरत है आपके ताकत से पार्टी का पावर बढ़ेगा, कांग्रेस, हाथी, सायकिल को पार्टी चुनाव लड़कर बाहर कर दिया है अब 2024 के चुनाव में पार्टी ऐसे लोगों को पूरी तरह समाप्त कर देगी.

इसके पूर्व समारोह में पहुंचने पर ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्त, डीघ ब्लाक संचालन समिति के सदस्य मनोज मिश्र, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संजय गुप्त समेत पार्टी के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्त व डॉ जे एस बिंद ने गदा भेट किया.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राधेश्याम निषाद,डॉ एस लाल केवट,अखिलेश्वर प्रताप सिंह,अखिलेश सिंह,जगधर केवट, रामशिरोमणि केवट, परवेज आलम, सिपाही लाल केवट समेत अधिकारियों में एडीएम शैलेन्द्र मिश्र, उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडेय आदि रहे.

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: