बांदाः नगर पालिका से सभासद पद वार्ड नंबर 16 झील का पुरवा/ शुकुल कुआँ व आदि क्षेत्रों में पहुंचकर व समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर नगर की जनता से अनुरोध किया है कि आपका एक वोट बदलाव ला सकता है. इसलिए आप सभी लोग कुमारी आयुषी यादव त्रिशूल के निशान पर वोट दीजिए, मेरा सपना नगर को स्मार्ट सिटी के रूप मे विकसित करना है ,साथ ही उन्होंने आगामी 11 मई के चुनाव में के सामने मोहर लगाकर बांदा नगर पालिका सभासद पद वार्ड नंo 16 पद के पर विजय दिलाने का आह्वान किया.
रिपोर्ट- सुनील यादव