अयोध्याः सनबीम विद्यालय मै कक्षा 10 की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव की मौत विद्यालय परिसर में होती है अध्यापकों द्वारा अभिभावकों को जानकारी दी जाती है उसमें उन्हें बताया जाता है कि झूले से गिरकर छात्रा की मौत हुई है।
विद्यालय का सीसीटीवी चेक करने के बाद सीसीटीवी फोटोस में छात्रा छत से नीचे गिरती हुई नजर आ रही है सवाल यह उठता है छात्रा छत पर पहुंची कैसे, विद्यालय प्रबंधन छात्रा के परिजनों को छात्रा के झूले से गिरकर मरने की बात क्यों कही छात्रा क्षेत्र से जहां गिरी उस जगह की साफ-सफाई विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्यों कराई गई सब कुछ सवालों के घेरे में वीडियो में आप साफ़ देख रहे हैं छात्रा किस तरह से छत से नीचे गिर रही है आखिर छात्रा छत पर पहुंची कैसे बच्चों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट विद्यालयों में लोग अपने बच्चों को भेजते हैं ताकि उनके बच्चे सुरक्षित रहें लेकिन जब इस तरह के नामचीन विद्यालयों में ऐसी घटना प्रकाश में आती है तो छोटे-छोटे विद्यालयों की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
वहीं पर अगर लड़की के बाबा की बात करें तो उनका कहना हमारी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है उसके बाद छत से हमारी बेटी को फेंका गया है अयोध्या पुलिस की हम अगर बात करें तो एसपी सिटी मधुबन सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है फिलहाल छात्रा अनन्या की मौत अभी तक रहस्यमई मौत बनकर रह गई है पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा छात्रा के साथ कुछ अनहोनी हुई है या छत से गिरने के कारण ही उसकी मौत हुई है।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी