![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656485477-WhatsApp Image 2022-06-28 at 6.33.11 AM.jpeg)
रोहनियाः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों ने कल मंगलवार को फेब्रिक पेंटिंग का इस्तेमाल कर विभिन्न कपड़ो के ऊपर चित्रकारी की और उसकी तकनीकों के बारे सिखा.
प्रशिक्षक नेहा विश्वकर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने कपड़ों के ऊपर ब्रश और रंगों के माध्यम से अत्याधुनिक पेंटिंग तैयार कर नए डिजाइन के टी शर्ट, झोला , रुमाल पर चित्रकारी किया. प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों में आकाश पांडेय, प्रज्ञा सिंह, विनीता, निकित, श्रेय, ईशा, और आदि मौजूद रहे इस कार्यक्रम का संचालन जयदीप कुमार ने किया.